मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

4125 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद, आरोपी काबू

10:00 AM Dec 13, 2024 IST
फाइल फोटो

कैथल, 12 दिसंबर (हप्र)
एंटी नारकोटिक सैल द्वारा गांव दाबनखेड़ी से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान उसके कब्जे से 4125 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी एसआई सिंहराज की अगुवाई में एएसआई प्रवीन कुमार की टीम सांयकालीन गश्त के दौरान गांव दाबनखेड़ी क्षेत्र में मौजूद थी जहां पर सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली कि गांव दाबनखेड़ी निवासी सतनाम सिंह उर्फ सोमी अपने घर के आस पास ग्राहकों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। इस पर पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके सतनाम सिंह के मकान पर दबिश देकर सतनाम सिंह को एक गत्ता पेटी सहित काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल प्रशांत कादियान के समक्ष जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे में गत्ते की पेटी के अंदर रखे 7 डिब्बों से 275 पत्तों से 4125 अल्प्राजोलम नामक गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर द्वारा ये टैबलेट प्रतिबंधित बताई गई। इस बारे आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई राजेश कुमार द्वारा उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

Advertisement