For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सोनीपत, पानीपत के 412 एनसीसी कैडेट्स ने दी परीक्षा

11:04 AM Mar 11, 2024 IST
सोनीपत  पानीपत के 412 एनसीसी कैडेट्स ने दी परीक्षा
सोनीपत के मुरथल स्थित डीसीआरयूएसटी में एनसीसी कैडेट्स को परीक्षा से पूर्व दिशा-निर्देश देते अधिकारी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 10 मार्च (हप्र)
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में रविवार को एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र के लिए परीक्षा हुई। इसमें सोनीपत व पानीपत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 412 एनसीसी कैडेट्स परीक्षा देने पहुंचे। महानिदेशक एनसीसी की ओर से पहली बार ओएमआर शीट पर एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र की परीक्षा का आयोजन करवाया गया। नए पैटर्न को देखकर एनसीसी कैडेट काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने इस पैटर्न को पुराने पैटर्न से बेहतर बताया।
12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार की देखरेख में मुरथल विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को परीक्षा कराई गई। इसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, हिंदू महाविद्यालय, हिंदू कन्या महाविद्यालय, जीवीएम कन्या महाविद्यालय सोनीपीत, आईबी महाविद्यालय पानीपत, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल, एसआरएम विश्वविद्यालय समेत विभिन्न संस्थानों के 412 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। पहले कैडेट्स की लिखित परीक्षा करवाई गई। उसके बाद प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों में जैसे ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, वेपन ट्रेनिंग इत्यादि में एनसीसी कैडेट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया।
एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण ने बताया कि कैडेट एनसीसी प्रमाणपत्र की परीक्षा में 2 साल का प्रशिक्षण लेने उपरांत भाग ले सकता है। कैडेट का कम से कम एक एनसीसी का कैंप में भाग लेना भी अनिवार्य होता है। एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स की उपस्थित 75 फीसदी होना भी अनिवार्य है। इन युवा एनसीसी कैडेट ने प्रशिक्षण के उपरांत अपने समाज तथा देश सेवा के लिए संकल्प लिया। परीक्षा के प्रजाइडिंग ऑफिसर कर्नल आरके गोयत, कमान अधिकारी 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी जींद थे। उन्होंने परीक्षा का निरीक्षण कर कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी सेहत, अच्छा चरित्र और जीवन में लक्ष्य निर्धारण करने की विशेषताएं बताते हुए उनको प्रोत्साहित किया तथा सेना में अधिकारी बनने की टिप्स भी कैडेट को दिये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×