मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शुगर मिल में 41 लाख 50 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई,18 करोड़ की बेची बिजली

07:36 AM Feb 23, 2025 IST
पानीपत शुगर मिल के केन यार्ड में ट्रालियों से गन्ना उतारती केन अनलोडर मशीन।-हप्र

पानीपत, 22 फरवरी (हप्र)
पानीपत के 50 हजार पेराई क्षमता के सहकारी शुगर मिल में शनिवार सुबह 6 बजे तक 41 लाख 50 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। मिल में कई दिनों से रोजाना 54 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो रही है। इस बार 65 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार, चीफ इंजीनियर राजकुमार व डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान के अनुसार हरियाणा प्रदेश के सहकारी क्षेत्र के सभी 10 शुगर मिलों में पानीपत शुगर मिल द्वारा इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा गन्ने की पेराई की गई है। इस पेराई सीजन का शुभारंभ 26 नवंबर को हुआ था और इन 88 दिनों में पानीपत मिल के स्टोपेज प्रदेश के सभी सहकारी मिलों में सबसे कम है। मिल के बॉइलिंग हाउस में स्टीम की कंजप्शन भी पानीपत मिल की सबसे कम चल रही है। मिल में चीनी की रिकवरी भी अब 9.45 प्रतिशत चल रही है। वहीं पानीपत मिल में लगी बिजली बनाने की 28 मेगावाट क्षमता की टरबाइन 27 मेगावाट पर चल रही है। इसकी 8 मेगावाट बिजली से तो शुगर मिल चल रहा है, जबकि बाकि बची बिजली को एचवीपीएन के नौल्था पॉवर हाउस में एक्सपोर्ट किया जा रहा है और शनिवार सुबह 6 बजे तक दो करोड 85 लाख यूनिट बिजली बेची जा चुकी है, जोकि 18 करोड़ रुपये की बनती है। प्रदेश के सहकारी क्षेत्र के चार शुगर मिलों पानीपत, शाहाबाद, करनाल व रोहतक में बिजली बनाने की टरबाइन लगी है और पानीपत मिल इन चारों शुगर मिलों में सबसे ज्यादा बिजली इस सीजन में अब तक बेच चुका है।

Advertisement

Advertisement