मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

41 गुरुजन ‘राष्ट्रभाषा हिंदी ज्ञानदीप पुरस्कार’ से सम्मानित

11:08 AM Sep 14, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में हिंदी अध्यापकों को सम्मानित करते महंत चरणदास महाराज। -हप्र

भिवानी, 13 सितंबर (हप्र)
हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से हिंदी अध्यापक-अध्यापिकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि स्थानीय केएम बीएड कॉलेज के प्राचार्य राजीव कौशिक ने शिरकत की तथा अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने की। मंच संचालन मनोज शर्मा ने किया तथा सान्निध्य मंदिर के महंत बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहा। इस मौके पर 41 गुरुजनों को राष्ट्रभाषा हिंदी ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि हिंदी भाषा देश की गौरवमयी संस्कृति, गाथाएं और इतिहास का प्रतीक है। हिंदी का सही ज्ञान हमें हमारे देश की धरोहर को समझने में मदद करता है और हमारे बच्चों को हमारे संस्कृति के मूल मूल्यों को सीखने में भी मदद करता है। इसी तरह हिंदी दिवस भी हमें हमारे देश के सांस्कृतिक धरोहर के प्रति समर्पित व जागरूक बनाता है तथा यह याद दिलाता है कि हमारी मातृभाषा हमारी गर्व व पहचान का प्रतीक है।
इस मौके पर मुख्यातिथि केएम बीएड कॉलेज के प्राचार्य राजीव कौशिक ने कहा कि हिंदी भारत की एकता व विविधता का प्रतीक है। यह भाषा देशभक्ति, संस्कृति एवं समृद्धि का प्रतीक है। हमें हिंदी की बढ़ती उपयोगिता को समझना चाहिए, ताकि हम अपने विचारों को सही ढ़ंग से व्यक्त कर सकें।

Advertisement

ये अध्यापक पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान रूचिका, सुशीला देवी, संस्कृत प्रवक्ता जितेंद्र, हिंदी प्रवक्ता अनिता, हिंदी प्रवक्ता सीमा, हिंदी प्रवक्ता पुष्पा देवी, हिंदी प्रवक्ता प्रतिभा गोयल, हिंदी प्रवक्ता सुषमा सौपर्णा, हिंदी अध्यापािक प्रिया भाटिया, सविता भारद्वाज, एकता, मंजू सोनी, गीता गौड़, सुधा शर्मा अजय कुमार भौरिया, पूनम वर्मा, सुमन, योगिता शर्मा, राजीव शर्मा, राजेश शर्मा, गोपाल शास्त्री, प्रो. राजीव प्राचार्य , असिस्टेंट प्रोफेसर रेखा, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकुमारी, हिंदी प्रवक्ता गोमेद तंवर, हिंदी प्रवक्ता पिंकी, हिंदी प्रवक्ता संजू, सरोज कौशिक, संस्कृत प्रवक्ता सतीश शास्त्री, अमित डागर, हिंदी प्राध्यापिका सुशीला, हिंदी अध्यापिका किरण, हिंदी अध्यापिका रूचिका, हिंदी अध्यापिका मोनिका जैन को सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement