मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खरीद केंद्र से ‘चोरीशुदा’ 4 हज़ार कट्टा धान एक नंबर में शैलर पहुँचा!

06:16 AM Nov 21, 2024 IST

डबवाली (लंबी), 20 नवंबर (निस)
लंबी हलके की सरावां ज़ैल के गांव कबरवाला में खरीद केंद्र से किसानों का कथित चोरीशुदा 4 हज़ार कट्टा धान ‘एक नंबर’ में शैलर में पहुंचने से हड़कंप मच गया है। कथित चोरी से संबंधित वायरल ऑडियो से खरीद केंद्र से बड़ी लूट का खुलासा हुआ। प्रारंभिक तौर पर कथित चोरीशुदा धान की सरकारी कीमत 34.80 लाख रुपए मानी जा रही है। वायरल ऑडियो के मुताबिक मामला थाना कबरवाला में पहुंचा लेकिन मामला अभी गांव के बड़े बुजुर्गों की पंचायत के पास विचाराधीन है। वायरल ऑडियो के मुताबिक सभी चार हज़ार गट्टे धान कबरवाला खरीद केंद्र से रात्रि के समय आढ़तियों के ढेरों से दस-दस, बीस-बीस गट्टे करके चोरी किये गये। बताया जाता है कि खरीद केंद्र पर आठ आढ़ती सक्रिय हैं। वायरल ऑडियो में आढ़ती व शैलर का बाकायदा नाम ले कर कथित चोरी का वृतांत सुनाया गया है। 8 नवंबर को कथित चोरी की भनक लगने पर किसान सबूत जुटाने में जुट गये। भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि बड़ी साजिश के अंतर्गत खरीद केंद्र से मज़दूरों को कथित लालच दे कर गट्टों की कथित चोरी करवाई गई। उन्हें खरीद एजेंसी के गेट पास कटवा कर एक नंबर का करवा दिया। किसान सूत्रों का कहना है कि संबंधित फर्म की खरीद केंद्र पर कोई खरीद सक्रियता नहीं थी। मामला गर्माने पर सम्बन्धित व्यक्ति फ़सल के मालिक किसानों के विवरण नहीं पेश कर सके।

Advertisement

शिकायत पहुंची है, मार्कफैड से जानकारी मांगी : सचिव

मार्केट कमेटी मलोट के सचिव अमनदीप सिंह कंग ने कहा कि कबरवाला बी गुरूसर के तीन किसानों द्वारा कबरवाला खरीद केंद्र पर उनकी क्रमवार 100, 150 व 85 गट्टे धान चोरी की लिखित शिकायत पहुंची है। शिकायत में कुल 41 सौ गट्टे चोरी होने के आरोप हैं। खरीद एजेंसी मार्कफेड से जानकारी मांगी है। जांच करके अपेक्षित कार्यवाही की जायेगी।

नियमों के अंतर्गत खरीद की गई : मार्कफेड मैनेजर

मार्कफेड मलोट के मैनेजर हरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि नियमों के अंतर्गत खरीद हुई है। यदि कोई खामी हुई है तो कार्यवाही पुलिस व मंडी बोर्ड के स्तर पर होनी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
punjab samechar