400 विद्यार्थियों-शिक्षकों ने धर्मनगरी का शैक्षणिक भ्रमण किया
कुरुक्षेत्र, 31 दिसंबर (हप्र)
राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 400 प्रतिभागियों, शिक्षकों, अधिकारियों तथा एनसीईआरटी के प्रतिनिधियों ने गीता स्थली कुरुक्षेत्र का भ्रमण किया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की पूरी टीम, ज्वाइंट डायरेक्टर हिमांशु चौहान, एससीईआरटी डायरेक्टर सुनील बजाज, जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, डॉ. राजीव वत्स सहित अधिकारियों ने भी पैनोरमा तथा विज्ञान केंद्र, श्री कृष्ण म्यूजियम, धरोहर म्यूजियम, 1857 क्रांति म्यूजियम तथा शेख चिल्ली का मकबरा सहित कुरुक्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का विद्यार्थियों सहित अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों को विज्ञान से संबंधित गतिविधियों के बारे में बताया। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय राई में 26 दिसंबर से राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे भारत से विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी।
इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन एनसीईआरटी तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। इसी कड़ी में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र दर्शन करवाया गया ताकि विद्यार्थी धार्मिक नगरी कुरुक्षेत्र के बारे में जान सकें।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. तरसेम कौशिक ने बताया शिक्षा विभाग द्वारा कुल चार ग्रुप बनाए गए थे जिसमें लगभग 100 प्रतिभागी सम्मिलित किए गए थे तथा सभी विद्यार्थियों को ग्रुप के अनुसार धार्मिक नगरी का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।