नेत्र शिविर में 400 मरीजों की जांच
07:12 AM Feb 16, 2025 IST
Advertisement
जीरकपुर, 15 फरवरी (हप्र)
जीरकपुर के भबात गांव में जनरल दौलत सिंह और उमा दौलत सिंह की याद में युवा सेवा क्लब भबात द्वारा 52वां निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनरल दौलत सिंह के पुत्र सुरिंदर दौलत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से शिविर में शामिल होने पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा कि यदि किसी को हर धर्म का सम्मान करना सीखना है तो उन्हें इस गांव से सीखना चाहिए। गांव वालों में सेवा की भावना बहुत अच्छी है। जेपी नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों की एक टीम ने लगभग 400 मरीजों की आंखों की जांच की और 145 मरीजों को सर्जरी कराने की सलाह दी।
Advertisement
Advertisement