400 मीटर दौड़ में लड़काें में कुणाल व लड़कियों में शिवानी अव्वल
रादौर, 5 मार्च (निस)
जेएमआईटी एवं जेएमआईईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जेएमआईईटीआई संस्थान के स्टेडियम में किया गया। जिसका शुभारंभ जेएमआईटी के निदेशक डॉ. संजीव कुमार गर्ग व जेएमआइईटीआई कॉलेज के निदेशक डॉ. विवेक शर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान 800 मीटर, 400 मीटर व 100 मीटर की दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताएं हुईं। जेएमआइईटीआई के निदेशक डॉ. विवेक शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। शॉटपुट में शुभम, गीतांशु व रॉबिन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। शॉटपुट के महिला वर्ग में गोस्वामी पहले, खुशी एवं शगुन क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में लड़कियों में शगुन अव्वल रहीं, वहीं लड़कों में शुभम ने बाजी मारी। जेवलिन के लड़कियों के वर्ग में नीलिशा, शगुन तथा ऋतु ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की 800 मीटर रेस में कुणाल राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कों की 400 मीटर रेस में प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 400 मीटर रेस में शिवानी, चंचल और स्नेहा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की 400 मीटर रेस में प्रियांशु, मुकुल और कुणाल राणा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 100 मीटर रेस में गोस्वामी, नीलिशा और गरिमा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जेवलिन थ्रो लड़कों में सार्थक, निखिल और रॉबिन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।