40 युवाओं ने किया रक्तदान
पंचकूल, 7 सितंबर(ट्रिन्यू)
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, शिरडी साईं सेवा समाज एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी द्वारा ब्लड बैंक, पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आज सेक्टर पांच में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन शिरडी साईं सेवा समाज के अध्यक्ष अनिल थापर के कर कमलों द्वारा किया गया। शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर, प्रवीण सिंगला एवं त्रिशक्ति सेवा दल के प्रधान लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में रक्त की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज लगाकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, राजेंद्र कौशल, मुकेश बंसल, सतगुरु, एवन पोट्रेट्स के महेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।