For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

4.92 करोड़ से जगमगाएंगे सोनीपत के 40 गांव

08:10 AM Jan 12, 2024 IST
4 92 करोड़ से जगमगाएंगे सोनीपत के 40 गांव
Advertisement

सोनीपत, 11 जनवरी (हप्र)
रात के समय अंधरे में डूबे रहने वाले गांव के बाहरी क्षेत्र अब जल्द ही जगमगाते नजर आएंगे। जिला परिषद द्वारा जिले के गांवों की फिरनी को एलईडी लाइट से रोशन करने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। प्रथम चरण में 4.92 करोड़ रुपये की लागत से जिले के 40 गांवों की फिरनी पर एलईडी लाइट लगाई जाएगी। प्रोजेक्ट के तहत सोनीपत जिला परिषद ने प्रत्येक ब्लाक से पांच गांवों का चयन किया है। चयनित 40 गांवों की फिरनी में करीब 2 हजार एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। एलईडी लाइट की क्षमता 90 वॉट की रहेगी। गन्नौर ब्लॉक में गांव बड़ी, खेड़ी गुर्जर, बेगा, दातौली, पांची जाटान, गोहाना में खानपुर कलां, गढ़ी उजाले खां, जौली सहित पांच गांवों की फिरनी, गांव कथूरा, आहुलाना, मदीना, भावड़ कलीरमन व धनाना, खरखौदा ब्लॉक में सिसाना, रोहणा, सिलाना, थाना कलां व गोरड़, मुडलाना ब्लॉक में मुडलाना, बरोदा मोर, जागसी, बिचपड़ी, बुटाना, मुरथल ब्लॉक में मुरथल, मलिकपुर, कुमासपुर, दिपालपुर, खेवड़ा, राई ब्लाकॅ में जाखौली, बढ़मलिक, नांगल कलां, नाहरी, अकबरपुर बारोटा तथा सोनीपत ब्लॉक में गांव मोहाना, बैंयापुर, हरसाना कलां, बड़वासनी और ककरोई की फिरनी एलईडी से जगमगाएंगी।

Advertisement

"ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्याें को तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों को जगमगाने के लिए फिरनी पर एलईडी लाइटें लगाने का प्रोजेक्ट बनाया गया है। जिसके चलते जिले के प्रत्येक ब्लाक से पांच गांवों का चयन किया गया है जल्द ही गांवों में काम शुरू कर दिया जाएगा।
-डॉ. सुशील कुमार, सीईओ

Advertisement
Advertisement
Advertisement