मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय जूनियर हॉकी शिविर के लिए 40 खिलाड़ियों का चयन

09:01 AM Jun 16, 2024 IST
Advertisement

बेंगलुरू, 15 जून (एजेंसी)
हॉकी इंडिया ने रविवार से यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर में शुरू होने वाले 63 दिन के राष्ट्रीय जूनियर शिविर के लिए 40 खिलाड़ियों का चयन किया है। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने पिछले महीने यूरोप का दौरा किया था। इस दौरे में उसने बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेले थे। यह शिविर कोच जनार्दन सीबी और हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक हरमन क्रुइस की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। शिविर के लिए चुने गए खिलाड़ियों में गोलकीपर : प्रिंस दीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह, अश्वनी यादव, आदर्श जी, अली खान डिफेंडर: शारदा नंद तिवारी, सुखविंदर, आमिर अली, रोहित, योगेंबर रावत, मनोज यादव, अनमोल एक्का, प्रशांत बारला, आकाश सोरोंग, सुंदरम राजावत, आनंद वाई, तालेम प्रियो बार्टा, अंकित पाल, रोसन कुजूर, थुनाओजम इंगलेम्बा लुवांग, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंग्सन सिंह, रितिक कुजूर, अंकुश, जीतपाल, चंदन यादव, मनमीत सिंह, वचन एचए, गोविंद नाग, बिपिन बिलवारा, मोहित कर्मा, सौरभ आनंद कुशवाह, अरिजीत सिंह हुंडल, गुरजोत सिंह, मोहम्मद कोनैन दाद, प्रभदीप सिंह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद जैद खान, गुरसेवक सिंह शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement