मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भागकर आए म्यांमार के 40 सैनिक वापस भेजे

07:38 AM Nov 15, 2023 IST

आइजोल, 14 नवंबर (एजेंसी)
म्यांमार के चिन राज्य में दो सैन्य अड्डों पर विद्रोही समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के हमले के बाद भागकर मिजोरम आ गए 43 म्यांमाई सैनिकों में से कम से कम 40 को मंगलवार को म्यांमार की सैन्य सरकार के सुपुर्द कर दिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि पीडीएफ के चिन राज्य में रीहखावदार और खावमावी स्थित दो सैन्य अड्डों पर हमला होने के बाद सैनिक मिजोरम के चंफाई जिले के जोखावथार में राज्य पुलिस के पास पहुंचे। ‘40 म्यांमाई सैनिकों ने जोखावथार आकर मिजोरम पुलिस से संपर्क किया, वहीं तीन अन्य सैनिक मंगलवार को पुलिस के पास पहुंचे।’ इन करीब 40 सैनिकों को असम राइफल्स के सुपुर्द किया गया जिसने उन्हें तामू में वहां की सैन्य सरकार के सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

Advertisement