एफसीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 40 लाख
गुरुग्राम, 29 अगस्त (हप्र)
चार किसानों के बेटों को नौकरी लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने किसान की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव दौला निवासी श्याम सिंह ने सोहना सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि अक्तूबर 2020 में दिल्ली मंडी हाउस के पास उसकी मुलाकात अमित नामक व्यक्ति से हुई थी। जिसने एफसीआई में युवकों को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इस पर उसने अपने भतीजे अरुण, चाचा के लड़के कुणाल व पुष्पेंद्र तथा मौसी के बेटे झज्जर निवासी सोनी को एफसीआई में नौकरी लगावने की बात अमित से की। अमित ने इा मामले में एक व्यक्ति निकेश पचपुत्ते से मुलाकात कराई। पचपुत्ते ने चारों युवकों को नौकरी लगाने के बदले 40 लाख रुपये की मांग की। निकेश ने उन्हें छत्तीसगढ़ बुलाया व चार लाख रुपये लेकर चारों युवकों को ज्वाइनिंग लेटर दे दिए और दीपावली के बाद जल्द ही ड्यूटी पर बुलाने का वादा किया। अलग-अलग समय पर आरोपी ने पूरे 40 लाख रुपये ले लिए। इस राशि का बड़ा हिस्सा बैंक खातों में हस्तांतरित करवाया गया। सारे पैसे देने के बाद भी आरोपियों ने न तो उनके बच्चों को नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापस लौटाए। उसने आरोप लगाया कि निकेश पचपुत्ते, आलोक महाजन, दीपक सैनी और अमित ने मिलकर उससे ठगी की।