मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Dhanna bhagat jayanti : सर्वजातीय दाडन खाप पालवा के भवन में लगेगा सोलर पैनल : नायब सैनी

02:43 PM Apr 20, 2025 IST
जींद के उचाना स्थित पालवा गांव में रविवार को धन्ना भगत जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -हप्र

जसमेर मलिक/ हप्र
जींद, 20 अप्रैल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सर्वजातीय दाडन खाप पालवा के भवन में 40 केवी का सोलर पैनल लगवाया जाएगा। गांव पालवा में तालाब की वॉल, एक शेड, एक कमरे का निर्माण करवाया भी होगा। दाडन खाप भवन की चारदीवारी का काम भी पूरा करवाया जाएगा। दाडन खाप भवन में बरामदा व हाल का निर्माण करवाया जाएगा।
सीएम नायब सैनी रविवार को संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती पर उचाना के पालवा गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि संतों ने भूली-भटकी मानवता को सही मार्ग दिखाया है। भाजपा  लिए यह खुशी की बात है कि संतों की विरासत को हम सब मिलकर संभाल रहे हैं। हम संतों के मार्ग को आगे बढ़ाने का काम करें। संतों व महापुरूषों के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। सभी संत महापुरूषों की जयंती भाजपा सरकार राज्य स्तर पर मना रही है। धन्ना भगत ने अपनी शिक्षा के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का काम किया। उनकी भक्ति ने लोगों को यह बताया कि ईश्वर के सामने सब समान हैं। उन्होंने कभी भी जाति, धर्म के आधार पर भेदभाव नही किया।
सीएम ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से सबके उत्थान व कल्याण का काम कर रहे हैं। उनके दिखाए मार्ग पर प्रयास है कि सभी को समान अवसर प्राप्त हों। उनकी सोच को भाजपा सरकार आगे बढ़ा रही है। धन्ना भगत के आदर्शों को लेकर सरकार अनेकों योजनाएं चला रही हैं।

Advertisement

एमएसपी पर खरीदी जा रही किसानों की फसल

सीएम ने कहा कि किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से दस फसलों की सीधी खरीद का पैसा एक लाख 29 हजार करोड़ रुपये खाते में पहुंचाने का काम किया है। घर बैठे ई-गेट बनवाने की सुविधा दी है। फसल खरीद का भुगतान 48 घंटे में हो रहा है ताकि किसान को कोई परेशानी न हो। सीएम ने कहा कि बारिश कम हुई है और जो बारिश के कारण से खर्चा ज्यादा हुआ था, तो निर्णय लिया था कि किसान के खाते में प्रति एकड़ 2000 पहुंचाने का काम किया। सरकार ने एक हजार 145 करोड़ रुपये सीधे हरियाणा के किसानों के खाते में पहुंचाए हैं । इस मौके पर सांसद सुभाष बराला, विधायक देवेंद्र अत्री, मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक सुनील संगवान, नवीन सैनी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement