मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्टेट वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 4 महिला मुक्केबाजों ने जीते पदक

11:32 AM Nov 08, 2024 IST
भिवानी में पदक विजेता खिलाड़ी अपने कोच के साथ पदक दिखाते हुए। -हप्र

भिवानी, 7 नवंबर (हप्र)
रोहतक में 4 से 7 नवंबर तक आयोजित स्टेट वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी की महिला मुक्केबाजों ने 4 पदक प्राप्त कर अकादमी व जिले का नाम रोशन किया।
अकादमी के महासचिव प्रीतम दलाल ने बताया कि 63 किलोग्राम भार वर्ग में अंजली ने स्वर्ण, 75 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा बोहरा ने स्वर्ण, 70 किलोग्राम भार वर्ग में सविता ने कांस्य व दिव्या ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किए। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय भीम अवार्डी कोच संजय श्योराण को दिया। विजेता खिलाड़ियों का अकादमी के प्रांगण में पहुंचने पर खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष डा. एलबी गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, कैप्टन बनी सिंह, सज्जन आदि ने विजेता महिला मुक्केबाजों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Advertisement