प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर 4 यूनिट सील, दो ने मौके पर जमा कराई राशि
फरीदाबाद, 21 जनवरी (हप्र)
नगर निगम के कराधान विभाग बल्लभगढ़ जोन 1 और जोन 2 में प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी बकाया राशि न जमा कराने वाले प्रॉपर्टी मालिकों की 4 यूनिटों को सील किया गया है। वहीं, 2 दुकानदारों और 1 फ्लैट मालिक ने मौके पर ही अपना टैक्स जमा कराकर 5 लाख 50 हजार रुपये की राशि अदा की। इन यूनिटों पर लाखों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। नगर निगम द्वारा सीलिंग की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। निगम द्वारा पहले ही प्रॉपर्टी के बकाया टैक्स मालिकों को नोटिस भेजे जा चुके थे, जिनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है। नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने सभी क्षेत्रीय और कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों पर प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी राशि बकाया है, उन्हें तुरंत प्रभाव से सील किया जाए। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने आमजन से अपील की है कि वे समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराएं।