मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्यान विश्वविद्यालय के 4 विद्यार्थी करेंगे कोच्चि विवि जापान का शैक्षणिक भ्रमण : सुरेश मल्होत्रा

09:54 AM Jun 26, 2025 IST

करनाल, 25 जून (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के 4 विद्यार्थियों का चयन कोच्चि विश्वविद्यालय जापान के साकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए हुआ है, ये चयन एमएचयू व कोच्चि विश्वविद्यालय जापान के बीच गत वर्ष हुए अनुसंधान-शैक्षणिक गतिविधियां बढ़ाने के करार के तहत हुआ है। एमएचयू के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने एमएचयू के 4 विद्यार्थियों का चयन कोच्चि विश्वविद्यालय जापान के लिए होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कोच्चि विश्वविद्यालय के साथ एमएचयू का अनुसंधान ओर शैक्षणिक क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाने को लेकर गत वर्ष समझौता हुआ है, इसी के तहत एमएचयू के 4 विद्यार्थी जापान की कोच्चि विश्वविद्यालय जाएंगे, जहां पर चयनित विद्यार्थी, कोच्चि विवि के विद्यार्थियों के साथ ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे, वहां की तकनीक जानेंगे, ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न तकनीकों ओर ज्ञान अर्जित करेंगे। कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि चयनित विद्यार्थी एक सप्ताह के लिए दिसंबर माह में जापान जाएंगे। इस दौरान वहां पर किस प्रकार बागवानी खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तकनीकों, खेतीबाड़ी के तरीके, शैक्षणिक, अनुसंधान के बारे में सटीकता के साथ जानकारी हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि 4 विद्यार्थी, इनमें 2 छात्राएं जसमीन, दीपिका, 2 छात्र हर्ष और मोहित शामिल हैं, जो कि क्रमश: बीएससी द्वितीय-तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं।

Advertisement

Advertisement