मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सन्नी रिटोली गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार व कारतूस बरामद

10:24 AM Oct 27, 2024 IST

बहादुरगढ़, 26 अक्तूबर (निस)
सीआईए-टू पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ सन्नी रिटोली गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5 अवैध हथियार व 15 कारतूस बरामद हुए हैं। शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि एसीपी क्राइम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार की अगुवाई वाली सीआईए-टू ने उक्त बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि अपराधी किस्म के कुछ युवक ड्रेन रोड पर दुर्गा कॉलोनी के पास मौजूद हैं। वे हथियार लिए हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम मौके पर पहुंची और वहां एक स्कोडा गाड़ी नजर आई। गाड़ी में 4 युवक सवार थे। टीम ने उनको काबू किया। तलाशी लेने पर उनके पास 4 अवैध पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद हुए। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के खिलाफ लाइनपार में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी, रवींद्र निवासी टिटौली (रोहतक), अमन निवासी नौनंद (रोहतक) तथा दिनेश उर्फ गोगा निवासी निजामपुर माजरा सोनीपत के रूप में हुई है। सन्नी पर 7 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जबकि रवींद्र उसके साथ लगभग सभी वारदातों में शामिल रहा है। रवींद्र पर 9 अपराधिक मामले दर्ज हैं। दिनेश पर भी हत्या व हत्या के प्रयास सहित अन्य केस हैं। पुलिस ने सन्नी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ये सभी बदमाश बहादुरगढ़ इलाके में भारी मात्रा में हथियार लेकर कैसे और किस मकसद से आए थे, इसका खुलासा पूछताछ के दौरान हो पाएगा। पूछताछ में वारदातों और हथियारों के बारे में भी अहम सुराग लगने की उम्मीद है।
प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि सन्नी और उसके साथियों द्वारा कुछ समय पहले एमपी से हथियारों की खेप लाई गई थी। इनमें से काफी हथियार रोहतक और झज्जर की पुलिस बरामद कर चुकी है।

Advertisement

Advertisement