मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य काबू, 13 मोटरसाइकिल बरामद

08:16 AM Jan 16, 2025 IST

हिसार, 15 जनवरी (हप्र)
मोटरसाइकिल चोरी करने के एक गिरोह का खुलासा करते हुए हिसार पुलिस ने 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान तलवंडी राणा गांव निवासी 19 वर्षीय सन्नी उर्फ नेपाली, 21 वर्षीय शिव उर्फ सीमिया, 22 वर्षीय साहिल और 23 वर्षीय प्रवीण के रूप में हुई है। गिरोह के पांचवें सदस्य मल्हापुर गांव निवासी अमित को मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में एचएयू चौकी पुलिस ने 6 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था।
उपपुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि हिसार पुलिस के स्पेशल स्टाफ की टीम के इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिसउप अधीक्षक ने बताया कि प्रवीण और सन्नी ने शिवम उर्फ सीमिया, साहिल और मल्हापुर निासी अमित के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी का गिरोह बनाया हुआ हुआ था। अमित हिसार में अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी करता और अन्य सदस्यों को देता है। फिर बाकी चारों सदस्य उन मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा उन्हें बेचने के इरादे से छिपा देते। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद की है, जो उन्होंने एयरपोर्ट के पास झाडिय़ों में छिपा रखे थे।

Advertisement

Advertisement