गांव बादल में 4 किलोमीटर लंबी साइक्लोथॉन का आयोजन
डबवाली (लंबी), 17 दिसंबर (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज़’ के अनुरूप गांव बादल में ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साई ट्रेनिंग सेंटर बादल द्वारा फिटनेस स्थिरता की भावना को विकसित करने के लिए मंगलवार को करीब चार किलोमीटर लंबे साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया जिसमें साई बादल के लगभग 60 छात्रों व बड़ी संख्या में गांव बादल के युवकों ने भाग लिया। साइक्लोथॉन को दसमेश गर्ल्स कॉलेज बादल के प्रिंसीपल डा. एस.एस. संघा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर एसटीसी बादल के सहायक निदेशक/प्रभारी जोगिंदर कुमार व लंबी पुलिस के एएसआई कर्मजीत सिंह भी मौजूद थे।
इस अवसर पर डा. एसएस संघा ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा दौर की तेज़ रफ्तार वाली जिंदगी में मनुष्य के स्वास्थ्य जीवन के लिए साइकिलिंग बेहद जरूरी है। डा. संघा ने ‘फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार अभियान’ को सार्थक कदम बताते लोगों को अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। एसटीसी बादल के सहायक निदेशक एवं प्रभारी जोगिंदर कुमार ने साइकिल चलाने को ग्रीन इंडिया के प्रति क्रांतिकारी कदम बताया। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी जारी किये गये। इस अवसर पर हाकी कोच गुरप्रीत सिंह व एथलेटिक्स कोच कुलविंदर कौर हेड कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह व कांस्टेबल खुशप्रीत सिंह व अन्य मौजूद थे।