मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिश्वामित्र सहित 4 भारतीय सेमीफाइनल में

01:27 PM Aug 23, 2021 IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

बिश्वामित्र चोंगथाम (51 किग्रा) सहित भारत के चार मुक्केबाजों ने रविवार को दुबई में एएसबीसी युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्के किए। विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिश्वामित्र ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान के केंझे मुरातुल को 5-0 से हराया।

अभिमन्यु लॉरा (92 किग्रा), दीपक (75 किग्रा) और प्रीति (57 किग्रा) भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। मिडिलवेट क्वार्टर फाइनल में दीपक ने इराक के धुर्गाम करीम के खिलाफ शुरुआत से ही दबदबा बनाया। तीसरे दौर में दीपक ने करीम पर कई मुक्के जड़े जिससे रैफरी को मुकाबला रोकने के लिए बाध्य होना पड़ा।

Advertisement

राष्ट्रीय चैंपियन हरियाणा के अभिमन्यु ने भी एकतरफा मुकाबले में किर्गिस्तान के तेनिबेकोव संजार को शिकस्त देते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। रैफरी ने दूसरे दौर में ही मुकाबला रोककर अभिमन्यु को विजेता घोषित कर दिया। महिला वर्ग में प्रीति ने दूसरे दौर के मुकाबले में मंगोलिया की तुग्सजारगल नोमिन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रीति के दबदबे को देखते हुए रैफरी ने मुकाबला बीच में रोककर उन्हें विजेता घोषित कर दिया।

आदित्य जंघू (86 किग्रा) दूसरे दिन शिकस्त झेलने वाले एकमात्र भारतीय मुक्केबाज रहे। उन्हें क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के तेमरलान मुकातायेव के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

Advertisement
Tags :
बिश्वामित्रभारतीयसेमीफाइनल