2 कबाड़ी समेत 4 को भेजा जेल
रोहतक, 17 अगस्त (निस)
ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया और दो आरोपियों व चोरी का सामान लेने वाले 2 कबाड़ियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश किया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंद्रा कालोनी निवासी बलजीत खेती बाड़ी करता है। उसने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि तीस जुलाई को उसके घर के सामने लोहे की ट्रॉली चोरी हो गई। पुलिस ने मूलरूप से कथुरा गांव निवासी हाल निवासी जींद चौक रोहतक के रहने वाले गुरदीप, अशोक निवासी शास्त्री नगर हिसार बाईपास, हरीशचन्द निवासी गांव हुलासन जिला बुलंद शहर यू.पी. हाल बैगम पुर दिल्ली, शिवकुमार निवासी अलीगढ हाल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया। उनसे चोरी की 13 वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी शिव कुमार व हरिशचन्द्र दिल्ली मे कबाड़ी थे। आरोपी गुरदीप व अशोक ट्रैक्टर, ट्रॉली चोरी कर कबाड़ी शिव व हरिशचन्द्र को बेच देते थे। वे चोरी के सामान को छोटे-छोटे टुकड़ों मे काटकर अन्य कबाड़ियों को बेच देते थे। दिल्ली स्थित कबाड़ी के गोदाम से चोरीशुदा दो ट्रैक्टर, तीन ट्रॉली, गैस कट्टर, पाइप, कुल्हाड़ी और 16 टायर बरामद हुये।
दुकान से मोबाइल चोरी
कनीना (निस) : गांव भोजावास में बस स्टैंड के निकट मोबाइल की दुकान में सोमवार रात चोरों ने नकदी, मोबाइल चोरी कर लिये। नीमराना निवासी प्रवीन कुमार ने कनीना थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह उसने देखा कि दुकान की दीवार टूटी हुई थी। दुकान से 40 मोबाईल, 20 रिपेयर मोबाइल, डिस्पले जांच मशीन, म्युजिक सिस्टम और 80 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई।