मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चैकिंग अभियान में 4 होटल, रेस्टोरेंट को थमाया नोटिस

09:04 AM Aug 23, 2023 IST

करनाल, 22 अगस्त (हप्र)
एडीसी करनाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा करनाल, असंध के विभिन्न होटलों, रेस्तरां और भोजनालयों का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान 4 होटल, रेस्टोरेंट के कागजात नहीं मिले। इसके चलते टास्क फोर्स द्वारा चार होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस थमा दिया। टास्क फोर्स में नगर निगम, समिति, अग्निशमन विभाग, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।
हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्सईएन शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि एडीसी के नेतृत्व में एनजीटी मामले में जारी निर्देशों की अनुपालना को लेकर असंध के 4 होटलों, रेस्तरां, ढाबों, बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंह रेस्तरां, संगम होटल, कैथल रोड, मन्नत मैरिज पैलेस कैथल रोड और द फ्लेवर्स रेस्टोरेंट असंध को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने 4 होटल, रेस्टोरेंट के पास प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते उन्हें नोटिस दिया हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी टास्क फोर्स, करनाल अनुपालन न करने वाले होटलों, रेस्तरां, ढाबों और बैंक्वेट हॉलों के खिलाफ निरीक्षण और कार्रवाई करती रही है।

Advertisement

Advertisement