घोघड़ीपुर की पंचायती कृषि भूमि में 4 बिजली कनेक्शन चालू
करनाल (हप्र)
घोघड़ीपुर गांव में ग्राम पंचायत की कृषि भूमि में सरपंच संगीता रानी के अथक प्रयासों से 4 ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन लगवाने में सफलता मिली है। इससे ग्रामीणों में बहुत खुशी है। शुक्रवार को सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने जिला प्रशासन व विद्युत निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस जमीन में अब से पहले सिंचाई साधनों की कमी थी। ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं होने के कारण जमीन ठेके पर लेने वाले किसानों को बहुत दिक्कत आती थी। वे आसपास के किसानों से पानी मांगकर खेतों की सिंचाई किया करते। शुक्रवार को 4 ट्यूबवेल का कनेक्शन चालू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बड़ी मेहनत व संघर्ष करना पड़ा। इसके अलावा 8 से 10 और ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने का प्रयास है। इसके लिए सरपंच मेहनत कर रही हैं। अब इस जमीन को जो भी गरीब किसान व मजदूर ठेके पर लेकर कृषि करेगा उसे दिक्कत नहीं आएगी। पूर्व सरपंच रविन्द्र शर्मा, राजवीर, सन्दीप शर्मा, रामकुमार कश्यप, संजय शर्मा ग्रामीणों की तरफ से प्रशासन का आभार जताया।