अलग-अलग हादसों में 4 की मौत
झज्जर, 9 जनवरी (हप्र)
झज्जर क्षेत्र में घटित हुई अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। पहली घटना यहां बेरी में हुई। यहां एक खाली प्लाट में एक युवक का शव पुलिस को बरामद हुआ। शव की पहचान बेरी के चुल्याण पान्ना निवासी रविन्द्र पुत्र जोरावर के तौर पर हुई है। रविन्द्र की मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
दूसरी घटना गांव पाटौदा में हुई। यहां एक बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक खंभे में जा टकराई। गंभीर चोटों के चलते बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राहुल पुत्र नफे सिंह निवाी माछरौली के तौर पर हुई है। हादसा लुहारी गांव से युवक के कम्पनी की ड्यूटी करने के बाद वापस लौटने के दौरान हुआ।
तीसरी घटना यहां गांव डीघल में हुई। यहां एक किसान की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान विनोद निवासी डीघल के तौर पर हुई है। बताया गया है कि किसान विनोद रेलवे फाटक क्रास कर रहा था उसी दौरान ही वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गया।
एक अन्य घटना यहां झज्जर के बाईपास पर जेड़ी होटल के पास हुई। यहां एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। मृतक की पहचान संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव कड़ाैधा के तौर पर हुई है। पुलिस ने सभी मामलों में कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।