मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेड़ी तलवाना में 4 दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ

10:54 AM Dec 06, 2024 IST
कनीना-खेड़ी में फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मुख्यातिथि। -निस

कनीना, 5 दिसंबर (निस)
खिलाड़ी खेलों को संयमित तथा अनुशासन में रहकर खेलें और मैदान में होने वाली गलतियों से सबक लें। यह बातें गोल्डन स्टार फुटबाल क्लब खेड़ी तलवाना की ओर से बृहस्पतिवार से चेतक स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय फुटबाॅल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि पूर्व निरीक्षक सोमदत्त यादव ने कही।
समारोह की अध्यक्षता फुटबाॅल के एनआईएस कोच जसमेर सिंह ने की। मुख्यातिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। समूह में खेलने से खिलाड़ी में आत्मविश्वास की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 30 टीमों ने हिस्सा लिया। जसमेर सिंह कोच ने कहा कि फुटबाल प्रतियोगिता का 8 दिसंबर को समापन होगा। प्रतियोगिता के चलते ‘चेतक’ खेल स्टेडियम में गहमागहमी देखने को मिल रही है।
कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव खेड़ी तलवाना के चेतक खेल स्टेडियम में आयोजित ’एक पंचायत’ फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार तथा उप विजेता टीम को 41 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
सेमीफाइनल में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को आयोजन समिति की ओर से 5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Advertisement

Advertisement