For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ईडी की छापेमारी में चार करोड़ की नकदी जब्त

07:47 AM May 31, 2024 IST
ईडी की छापेमारी में चार करोड़ की नकदी जब्त
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 मई (एजेंसी)
पंजाब में अवैध खदान के एक संचालक और उसकी कंपनी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 4.06 करोड़ रुपये की नकदी तथा ‘ठोस’ सबूत जब्त किए गए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुताबिक बुधवार को पंजाब के रूपनगर (रोपड़ जिला), होशियारपुर, मंडी गोबिंदगढ़ और हिमाचल प्रदेश के ऊना समेत कुल 14 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों में तलाशी ली गई। ईडी ने एक बयान में कहा, ‘तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक साक्ष्य, दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और 4.06 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई।’ ईडी का धनशोधन का यह मामला पंजाब पुलिस की उस प्राथमिकी पर आधारित है, जो खदान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। ईडी के मुताबिक श्री राम स्टोन क्रशर के मालिक नसीब चंद, ‘कुख्यात’ भोला मादक पदार्थ मामले में ईडी द्वारा पहले कुर्क की गई जमीन पर अवैध खनन कर रहा था। ईडी के दावे के मुताबिक नसीब चंद रोपड़ जिले के कुछ इलाकों में ‘बड़े पैमाने पर अवैध खनन’ भी कर रहा था और जांच के दौरान अवैध खनन में शामिल अन्य लोगों तथा संस्थाओं के बीच धन हस्तांतरण से संबंधित विभिन्न लेन-देन सामने आए हैं। भोला मादक पदार्थ-धनशोधन मामला करोड़ों रुपये के कृत्रिम मादक पदार्थों के रैकेट से जुड़ा है, जिसका खुलासा 2013-14 में पंजाब में हुआ था। ईडी ने पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×