रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी करते 4 धरे, 20 लाख में तय हुआ था सौदा
सुरेंद्र मेहता/पवन बटार /हप्र/निस
यमुनानगर/ छछरौली, 24 नवंबर
यमुनानगर में सांप की तस्करी करते चार लोगों को वन्य प्राणी विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर धर दबोचा है। रेड सैंड बोआ नामक प्रजाति का सांप जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है उसके साथ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा।
त्रिकोणी चौक के पास से पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की टीम में सांप तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन उत्तर प्रदेश के और एक यमुनानगर के साढौरा का रहने वाला है।
संयुक्त ऑपरेशन करने वाली टीम के मुताबिक कई दिन से इनका सौदा चल रहा था और उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आज यह लोग सांप के साथ छछरौली इलाके में सौदा तय करने पहुंचेंगे। इसके चलते टीम ने जाल बिछाया और मौके से साढौरा के पीरबोली निवासी राम सिंह, मुजफ्फरनगर निवासी लाखन, कुलदीप शर्मा और मोहित को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से कुछ विदेशी करेंसी भी बरामद हुई। वाइल्ड लाइफ के इंस्पेक्टर जयवेंद्र ने बताया कि उन्हें इसकी गुप्त जानकारी मिली थी जिसके चलते ही छछरौली पुलिस की सहायता लेकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया उन्होंने बताया कि यह एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है जो बहुत कम पाया जाता है।
हालांकि तस्करों के मुताबिक तो इसकी कीमत करोड़ों में भी होती है लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान जांच में अभी तक जो सामने आया है कि 20 लाख रुपए में इन्होंने सौदा तय किया था। फिलहाल चारों आरोपियों को कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं छछरौली थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि चारों आरोपियों के कब्जे से सांप को छुड़ा लिया गया है और कुछ इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा साथ ही कुछ विदेशी करंसी भी बरामद की गई है।