मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

5वें दिन 4 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

08:54 AM Sep 10, 2024 IST

फरीदाबाद, 9 सितंबर (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 86 एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा सीट के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजकुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा के समक्ष, 90 तिगांव विधानसभा सीट के नामांकन के लिए भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर राजेश नागर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष और 89 फरीदाबाद विधानसभा सीट के नामांकन के लिए भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर विपुल गोयल ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शिखा अंतिल के समक्ष, 87 बड़खल विधानसभा सीट से बुलंद भारत पार्टी से प्रेम चंद गौड़ ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को नामांकन के पांचवें दिन, 85 पृथला विधानसभा क्षेत्र, 88 बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नामांकन नहीं आया।

Advertisement

Advertisement