मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लूटपाट गिरोह के सरगना सहित 4 गिरफ्तार

07:30 AM Jan 09, 2025 IST

पानीपत, 8 जनवरी (हप्र)
राहगीरों से मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर सरगना सहित 4 आरोपियों को मंगलवार देर शाम को देवीलाल पार्क के पास से काबू किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 7 वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा है।
सीआईए वन प्रभारी एसआई संदीप ने बुधवार को यहां बताया कि उनकी टीम को देर शाम को सूचना मिली कि देवीलाल पार्क के पास संदिग्ध किस्म के चार युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहें है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उनकी पहचान किशन निवासी पटियाला पंजाब व हाल किरायेदार कोहंड करनाल, प्रिंस निवासी सनपुर जींद, श्याम निवासी हरदोई यूपी हाल किरायेदार भगत नगर तहसील कैंप व सुरज उर्फ शंकर निवासी बाबरपुर के रूप में हुई।
पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 4 जनवरी की देर शाम को दो बाइक पर सवार होकर कोर्ट परिसर के पीछे सडक पर पैदल जा रहे तीन युवकों से मारपीट कर दो मोबाइल फोन व 1100 रूपए लूटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। एसआई संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की 6 अन्य वारदातों को भी अंजाम देना स्वीकारा है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक बाइक बरामद कर बुधवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहा से आरोपी प्रिंस व शिवम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और आरोपी किशन व सूरज को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement