मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हादसे में 4 सैन्यकर्मियों की मौत

07:43 AM Sep 06, 2024 IST
पाकयोंग में बृहस्पतिवार को सड़क से फिसलकर खाई में गिरा सैन्य वाहन। -प्रेट्र

गंगटोक, 5 सितंबर (एजेंसी)
सिक्किम के पाकयोंग जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बिन्नागुड़ी में तैनात सेना के ईएमसी कर्मियों को ले जा रहा वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर वर्टिकल भीर में सड़क से फिसल गया और नीचे जंगल में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सिपाही प्रदीप पटेल, इंफाल के सीएफएन डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच
जारी है।

Advertisement

Advertisement