मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेल्समैन पर जानलेवा हमले के 4 आरोपी काबू

07:57 AM Jul 02, 2025 IST

भिवानी, 1 जुलाई (हप्र)
भिवानी पुलिस ने शराब ठेके पर हमला करने और सेल्समैन पर जानलेवा हमला करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी मंदीप और उसके तीन साथियों ने पार्टनरशिप विवाद के चलते यह वारदात की थी। घटना 12 जून की रात की है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Advertisement

बोलेरो कैंपर से ठेके को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार शराब ठेके के मालिक नरेंद्र ने लोहारू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने बोलेरो कैंपर से शराब ठेके पर कई बार टक्कर मारी। साथ ही सेल्समैन को जान से मारने की नीयत से वाहन से टक्कर मारी।

कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

आरेपियों में मुख्य आरोपी मंदीप पुत्र कुरड़ा राम, अमित पुत्र ईश्वर निवासी सिंघानी, संदीप पुत्र बलवान निवासी सिंघानी व दिनेश पुत्र सोमबीर निवासी सुखपुरा कला शामिल हैं।
मुख्य आरोपी का शिकायतकर्ता के साथ शराब ठेके में पार्टनरशिप को लेकर विवाद था। इसी कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की। पुलिस ने आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया। बाद में कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जिला कारागार भेज दिया गया।

Advertisement

Advertisement