For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

22 लाख की साइबर ठगी के 4 आरोपी हिमाचल से काबू

07:29 AM Sep 01, 2024 IST
22 लाख की साइबर ठगी के 4 आरोपी हिमाचल से काबू

सिरसा (हप्र)

Advertisement

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम पर मोटा मुनाफे का लालच देकर ऐलनाबाद निवासी सेवानिवृत बीडीपीओ से करीब 22 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में चार आरोपियों को महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश के मनाली क्षेत्र से काबू कर लिया है। इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोफिज उद्दीन निवासी धर्मपुर जिला लखीमपुर, असम, राहुल चौहान निवासी करहेरा मोहन नगर गाजियाबाद, कृष्ण कुमार गांव जलालाबाद मुरादनगर ,गाजियाबाद, तथा विकास निवासी गांव जीतपुर रावली, मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों मोफिज तथा राहुल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है जबकि कृष्ण व विकास को जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अब तक ठगी की 75000 रुपए की राशि, पांच मोबाइल फोन तथा विभिन्न बैंकों के कुछ एटीएम व चेक बुक बरामद की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement