फाइनेंसर मंजीत हत्याकांड में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
05:15 AM Dec 21, 2024 IST
रोहतक (निस)
Advertisement
अपराध जांच शाखा की टीम ने फाइनेंसर मंजीत हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुरिया ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपियों की पहचान ललित उर्फ लक्ष्मण निवासी विजय नगर, सेक्टर-9 गाजियाबाद हाल बल्लभगढ़, रोहित निवासी फरीदपुर, पलवल हाल बल्लभगढ़, रविन्द्र उर्फ रवि निवासी उत्तर प्रदेश हाल बल्लभगढ़ व हरीश उर्फ हरीया निवासी फरीदाबाद को पलवल से गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement