कुंभ मेले में टेंट बुक कराने के नाम पर ठगी के 4 आरोपी काबू
फरीदाबाद, 12 फरवरी (हप्र)
आस्था के नाम पर भी ठगों ने लोगों को ठगना शुरू कर दिया। 2 फरवरी को एक शिकायत थाना साइबर एनआईटी फरीदाबाद में प्राप्त हुई, जिसमें एसजीएम नगर निवासी एक महिला ने कहा कि फेसबुक से प्रयागराज में टेंट बुक कराने बारे व्हाट्सएप पर उसे मैसेज प्राप्त हुआ। शुरूआत में 39 हजार की पेंमेंट मांगी तो उसने ऑनलाइन पेमेंट कर दी। इसके बाद व्हाट्सएप काॅल आई और कहा टेंट बुक करने के लिए यूपीआई पेंमेंट भी देनी होगी, जिस पर उसने 22,070 रुपए का भुगतान कर दिया। प्रयागराज पहुंचने पर कोई टेंट नहीं दिया। उससे 61,070 रुपए की ठगी की गई। थाना एनआईटी में मामला दर्ज कर लिया। साइबर पुलिस टीम ने 6 फरवरी को आरोपी अभिनव कुमार निवासी नवादा बिहार, नीरज कुमार उर्फ सोनू व राजदेव सन्नी उर्फ सन्नी वासी जहानाबाद, बिहार को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है तथा दिव्यांश कुमार वासी जिला सुलतानपुर उत्तर प्रदेश को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड व 7 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।