For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लॉटरी निकलने का झांसा देकर बुजुर्ग से 4.50 लाख ठगे

10:16 AM Nov 16, 2024 IST
लॉटरी निकलने का झांसा देकर बुजुर्ग से 4 50 लाख ठगे
Advertisement

सोनीपत, 15 नवंबर (हप्र)
लॉटरी निकलने का झांसा देकर खरखौदा के बुजुर्ग से 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। तीन युवक पीड़ित के घर आकर उनसे 4.50 लाख रुपये ले गए। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। खरखौदा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। खरखौदा-दिल्ली मार्ग निवासी भीम सिंह सैनी ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे किसी काम से दिल्ली चौक पर आए थे। उस दौरान तीन युवक लॉटरी निकालने की बात कह रहे थे। जिन्होंने उन्हें अपनी बातों में ले लिया और उन्हें लॉटरी निकालने का लालच दिया। ऐसे में उन्होंने लॉटरी लेने की बात कही। जिस पर युवक बोले कि आपकी 4.50 लाख रुपये की लॉटरी निकल गई है, लेकिन तुम्हें इतनी ही राशि नकद दिखानी होगी जिसके बाद आपको यह राशि मिलेगी। जिस पर वह तीनों को अपने घर ले गए और अपनी पुत्रवधू से 4.50 लाख रुपये लेकर आने को कहा। रकम लेकर उक्त युवकों को दिखाई तो 4.50 लाख हाथ में आते ही बोले कि बाईपास स्थित कार्यालय में अपनी लॉटरी व उन्हें दिए गए 4.50 लाख रूपये लेने आ जाओ। यह बात कहकर युवक 4.50 लाख रुपये ले गए। भीम सिंह सैनी ने बताया कि उन्हें बाईपास पर जाने पर पता चला कि ऐसा कोई कार्यालय नहीं है। जिसके बाद उन्हें खुद के साथ हुई ठगी का पता चल सका।

Advertisement

Advertisement
Advertisement