झांसा देकर ठगे 4.40 लाख, कंपनी संचालक व कर्मचारी पर मामला दर्ज
मोहाली, 1 दिसंबर (हप्र)
कनाडा की पीआर लगाने का झांसा देकर 4.40 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में मटौर थाना पुलिस ने एक इमिग्रेशन कंपनी के संचालक और कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान निशान सिंह और संदीप संधू के रूप में हुई है। दोनों सेक्टर-70 में द वीजा लैंड कंपनी में काम करते हैं। निशान सिंह कंपनी का संचालक है जबकि संदीप संधू वहां काम करता है। दोनों के खिलाफ जिला फरीदकोट की कोटकपुरा सिटी के रहने वाले रजेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। राजेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह फरीदकोट का रहने वाला है और उसने द वीजा लैंड का इश्तेहार देखकर कंपनी से संपर्क किया। उसने कनाडा की पीआर के लिए उक्त कंपनी के माध्यम से फाइल लगाई। कंपनी मालिक निशान सिंह ने उससे दो किश्तों में कुल 4 लाख रुपये लिए और 40 हजार रुपये कैश प्रोसेसिंग फीस के तौर पर उससे ले लिए। उसने वर्ष 2022 में कंपनी में पैसे जमा करवाए थे लेकिन तीन साल बाद भी उसका वीजा नहीं आया। पैसे वापस मांगे तो कंपनी संचालक ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया और न ही उसका वीजा लगाया।