4 हजार बैग सरसों क्वालिटी में फेल, रेवाड़ी गोदाम से वापस भेजे, कनीना अनाज मंडी में नहीं रूक रहीं अनियमितताएं
इसे रेवाडी के गोदाम में लगाया जा रहा था जिसमें से दी चेलावास को-ओपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी के 1500 बैग व दी लांबा को-ओपरेटिव सोसायटी के 2500 बैग सरसों क्वालिटी में हलकी व बरसात में भीगी हुई मिली। उसे गोदाम से दोनों सोसायटीज को वापस भेज दिया गया। शनिवार को उनकी टीम ने कनीना मंडी पंहुचकर खराब सरसों के वाहनों को अनलोड करवाया ओर संबंधित सोसायटी से गुणवत्तापरक सरसों लोड करवाने के निर्देश दिए।
नहीं कराई जा रही सरसों की सफाई
स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि सरसों खरीद करने के बाद व्यापारियों द्वारा बिना झराई के सीधे ही बैग में भरी जा रही है। जबकि उनकी ओर से सरसों को साफ करवाकर भरवाने के लिए मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह को बार-बार पत्र लिखे जा रहे हैं। अब तक कुल 3 लाख 80 हजार बैग सरसों की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 2 लाख 22 हजार बैग का उठान किया जा चुका है। गेहूं की खरीद एजेंसी फूड सप्लाई के निरीक्षक ध्यान सिंह ने बताया कि उनकी ओर से 43641 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है जबकि 25 हजार क्विंटल का उठान किया गया है।
व्यापार मंडल आया कर्मचारियों के पक्ष में
उधर, मार्केट कमेटी सचिव पर आढ़ती द्वारा लगाए गए रिश्वत मांगने के आरोप में व्यापार मंडल बचाव में आया है। उन्होंने मार्केट कमेटी कर्मचारियों पर विधिवत रूप से कार्य करने की बात कही है। व्यापार मंडल के सद्स्यों ने कहा कि व्यापारी द्वारा लगाए गए आरोप व्यक्तिगत या रंजिशन भी हो सकते हैं। उनकी ओर से कोई रिश्वत नहीं ली जा रही।
जांच में मिली खामी ताे वापस भेजा सरसों : मलिक
स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा मलिक ने कहा कि उन्होंने मार्केट कमेटी सचिव कनीना को बार-बार पत्र लिखकर आढ़तियों से झार लगाकर साफ-सुथरी सरसों बैगों में डलवाने के लिए कहा है लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बरसात के समय भी मंडी में सरसों भीग जाती है। ऐसी ही सरसों बैग में पैक मिली तो जांच करके हजारों बैग सरसों ओर वापिस भेजी जाएगी।