4 साल की निधि को गलत दवा दिए जाने के मामले की जांच के आदेश
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 4 अप्रैल
नरवाना के सिविल अस्पताल में 4 साल की एक बच्ची की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़ करते हुए उसे एल्बेंडाजोल की गोलियों की जगह दवा काउंटर पर बैठे कर्मचारी द्वारा दौरे रोकने के लिए दी जाने वाली दवा देने के मामले की जांच और इसमें कार्रवाई के आदेश सिविल सर्जन ने जारी किए हैं। इससे उस कर्मचारी की दिक्कत बढ़ गई हैं, जिसने गलत दवा दी थी।
गौरतलब है की ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने शुक्रवार के अपने अंक में यह समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार में बताया गया था कि निधि के पिता संजय 2 अप्रैल को अपनी बेटी को लेकर नरवाना के सिविल अस्पताल पहुंचे थे। सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने बच्ची की जांच के बाद उसे एल्बेंडाजोल की गोलियां देना प्रिसक्राइब किया था। संजय जब अपनी बेटी के लिए दवा लेने की खातिर नरवाना के सिविल अस्पताल के दवा काउंटर पर गया, तो वहां बैठे कर्मचारी ने लापरवाही करते हुए एल्बेंडाजोल की जगह दूसरी दवा दे दी थी।
जींद के सिविल सर्जन कार्यालय ने इस समाचार पर संज्ञान लेते हुए नरवाना के सिविल अस्पताल के प्रभारी एसएमओ को तुरंत प्रभाव से पूरे मामले की जांच कर दोषी कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।