4 करोड़ से होगा गलियों का निर्माण : नप चेयरपर्सन
नरवाना, 18 दिसंबर (निस)
शहर के जिस भी वार्ड में गलियों का निर्माण अधूरा है, और जो गलियां टूटी-फूटी हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से टैंडर लगाकर पक्का किया जाएगा। नगरपरिषद में शहर के विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। यह बात नगरपरिषद चेयरपर्सन श्रीमती मुकेश मिर्धा ने जारी अपने बयान में कही। इसके लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने शहर के विकास कार्यों के लिए नगरपरिषद में करोड़ों रुपये लाकर शहरवासियों को सौगात दी है। उनके दिशा-निर्देशों में सभी कार्य किए जा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा टैंडर पास करवाये जा रहे हैं।
मिर्धा ने बताया कि वार्ड नंबर 15, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 23, वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 2 की गलियों का पक्का करने के टैंडर ओपन हो चुके हैं। इसके अलावा रबारी चौपाल के लिए 21 लाख रुपए, सुनार धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए, अंबेडकर चौपाल के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट जारी करने का प्रावधान है। कुल मिलाकर लगभग 4 करोड़ रुपए के टैंडर विकास कार्यो के लिए खर्च करने का प्रावधान है।
नप चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा ने बताया कि जो सड़कें शहर को हाईवे से जोड़ती हैं और काफी समय से जर्जर हालात में थीं, उन्हें भी जल्द ही दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा ताकि शहरवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा शहर में काफी समय से अधूरे पड़े कार्यों को करवाने के आदेश जारी किये गये हैं। इनमें बाबा गैबी साहब के तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य, दबलैन रोड पर अटके पड़े रेलवे पुल का दोबारा कार्य शुरू करवाना तथा नेहरू पार्क में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाना आदि शामिल हैं।