‘अपनी संस्कृति पर रिसर्च करें युवा पीढ़ी’
12:38 PM Aug 14, 2022 IST
गुरुग्राम (निस) : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने हमारी संस्कृति व उससे जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ कर हमारे सामने गलत इतिहास प्रस्तुत किया है। ऐसे में हमारी आज की युवा पीढ़ी को उनके द्वारा लिखे इतिहास को दरकिनार कर हमारी गौरवशाली संस्कृति पर रिसर्च करनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार देर शाम हर घर तिरंगा अभियान के तहत फरूखनगर में स्थित ऐतिहासिक शीश महल पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, सज्जन कुमार यादव, नरेश कुमार, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement