‘हर 3 माह बाद कर सकते हैं रक्तदान’
गुरुग्राम, 14 जून (हप्र)
विश्व रक्तदाता दिवस पर बुधवार को कैनविन आरोग्य धाम में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 125 यूनिट रक्त दान हुआ। यह शिविर रोटरी क्लब ऑफ गुरुग्राम साउथ सिटी की ओर से कैनविन फाउंडेशन के सौजन्य से लगाया गया।
शिविर में कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण सैल भाजपा के प्रदेश प्रमुख नवीन गोयल मुख्य अतिथि रहे। रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर एवं भावी प्रत्याशी नगर निगम गजेंद्र गुप्ता, प्रधान बबीता यादव, रोटरी ब्लड सेंटर के प्रधान मुकेश शर्मा, इलेक्ट प्रधान जेएस मराहट्टा, सचिव धीरज गुप्ता, प्रिंस मंगला, सोनू तायल, दीपक मंगला, रेनु गुप्ता आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. डीपी गोयल ने कहा कि रक्तदान से शरीर को कई फायदे होते हैं। रक्तदान से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। वहीं, नवीन गोयल ने कहा कि हमारा रक्त बहुत कीमती है। हमें इसकी कीमत समझनी चाहिए। रक्त की कमी से किसी का जीवन खतरे में नहीं पड़ना चाहिए। दाताओं को रक्त करते रहना चाहिये। हम हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकते हैं। नवीन गोयल ने कहा कि इंसान के रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इंसान के रक्त से ही इंसान का जीवन बचाया जा सकता है। रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रक्तदान के प्रति भी हमें सकारात्मक रहना चाहिए।
रोटरी ब्लड सेंटर के प्रधान मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्त दान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती।