‘केंद्र की गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे’
सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 10 अगस्त
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह केंद्र सरकार की गलत नीतियों का हमेशा ही विरोध करते रहेंगे और इसके लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राहुल ने मंगलवार सुबह क्षीर भवानी माता के दर्शन किए। इसके बाद वह डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पहुंचे। वहीं, एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस भवन का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा भारत में सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं, लोकतांत्रिक संविधान पर भी हमला हो रहा है। जम्मू-कश्मीर पर सीधा हमला हो रहा है, जबकि बाकी देश परोक्ष रूप से उसी हमले की चपेट में है। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे और निष्पक्ष चुनाव की मांग की।
राहुल ने प्रदेश की जनता से कहा, ‘मैं भले ही यहां (जम्मू-कश्मीर) नहीं रहता, लेकिन मैं आप लोगों को समझता हूं। मेरे पुरखों को झेलम से पानी जरूर मिला होगा और आपके रीति-रिवाज, आपकी संस्कृति भी मेरे साथ है। जब कश्मीर आता हूं तो लगता है कि अपने घर आ गया हूं।’
राज्य का दर्जा बहाल हो
राहुल ने लोगों से कहा कि आप जो प्यार से हासिल कर सकते हैं, वह नफरत से हासिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, हम उन ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे जो देश को बांटना चाहती हैं। मैं प्यार और सम्मान के साथ आया हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे। आजाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए भूमि और रोजगार के अधिकारों की वकालत की।