मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘हम ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कर रहे काम’

06:46 AM Sep 12, 2021 IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूजलॉन्ड्री ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपना कारोबार ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से किया है और वे आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे, जिन्होंने उनके दफ्तर की तलाशी ली है। न्यूजलॉन्ड्री के सह-संस्थापक अभिनंदन सेखरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक संदेश में कहा, “हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और हमने सबकुछ नियमानुसार किया है और किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया। हमने ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से अपना कारोबार किया है।” सेखरी ने कहा कि कर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे अपने वकील से बात नहीं कर सकते हैं और कानून के लिए उन्हें कानूनी सलाह लिए बिना इसका पालन करने की आवश्यकता है। साथ ही कहा कि अधिकारी विनम्र और पेशेवर थे। उन्होंने कहा कि कॉपी किए गए डेटा के बिना हस्ताक्षर वाले हैश मान (निर्धारित मात्रा में मानचित्रित जानकारियां) उन्हें उपलब्ध कराए गए और उन्होंने इसे निजता के अपने मौलिक अधिकार का उल्लंघन माना है।

बंद हो मीडिया को ‘डराने’ का खतरनाक चलन : एडिटर्स गिल्ड : दो समाचार वेबसाइट के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त करते हुए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने शनिवार को कहा कि ‘सरकारी एजेंसियों द्वारा स्वतंत्र मीडिया को परेशान करने और डराने’ की खतरनाक प्रवृत्ति बंद होनी चाहिए क्योंकि यह संवैधानिक लोकतंत्र को कमजोर करता है। ईजीआई ने उल्लेख किया कि आयकर विभाग की टीम ने 10 सितंबर को ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और ‘न्यूजलॉन्ड्री’ के परिसरों का दौरा किया और दोनों न्यूज पोर्टल के बही-खातों के ‘अवलोकन का अभियान’ चलाया। गिल्ड ने कहा कि वह दोनों समाचार वेबसाइट के कार्यालयों में बही-खातों के अवलोकन के लिए आयकर विभाग की कार्रवाई से बहुत परेशान है। ईजीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘गिल्ड इस तरह की कार्रवाई से बहुत चिंतित है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
ईमानदारीसत्यनिष्ठा