मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘वैगनर’ प्रमुख प्रीगोझिन, उनके लड़ाकों पर लगे आरोप वापस

11:36 AM Jun 28, 2023 IST

मॉस्को, 27 जून (एजेंसी)

Advertisement

रूसी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने निजी सेना ‘वैग्नर’ के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन के नेतृत्व में हुए सशस्त्र विद्रोह के मामले में आपराधिक जांच बंद कर दी है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि प्रीगोझिन और विद्रोह में शामिल अन्य लड़ाकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप भी हटा लिए गए हैं। संघीय सुरक्षा सेवा ने कहा कि उसकी जांच से पता चला है कि बगावत में शामिल लोगों ने ‘अपराध को अंजाम देने के इरादे से की जाने वाली गतिविधियां बंद कर दी हैं’, इसलिए मामले को आगे नहीं चलाया जाएगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रीगोझिन द्वारा सशस्त्र विद्रोह के ऐलान के बाद उन्हें और उनकी निजी सेना के लड़ाकों को देशद्रोही करार दिया था। हालांकि, पिछले सप्ताहांत ‘वैग्नर’ प्रमुख के मॉस्को कूच की योजना को वापस लेने के बाद क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने प्रीगोझिन और उनके लड़ाकों के खिलाफ कोई अभियोग नहीं चलाने का फैसला किया था। रूस में सशस्त्र विद्रोह करने के आरोप में 20 साल तक की जेल की सजा देने का प्रावधान है।

प्रीगोझिन के मौजूदा ठिकाने का पता नहीं

Advertisement

इस दौरान प्रीगोझिन के मौजूदा ठिकाने को लेकर तस्वीर मंगलवार को भी साफ नहीं हो सकी। क्रेमलिन ने कहा है कि प्रीगोझिन को पड़ोसी देश बेलारूस में निर्वासन में भेजा जाएगा, लेकिन न तो ‘वैग्नर’ प्रमुख और न ही बेलारूस के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। बेलारूस की एक स्वतंत्र सैन्य निगरानी परियोजना ‘बेलारुस्की हाजुन’ ने कहा कि प्रीगोझिन द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला एक जेट विमान मंगलवार सुबह राजधानी मिंस्क के पास उतरा। प्रीगोझिन की मीडिया टीम ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Advertisement
Tags :
‘वैगनर’प्रमुखप्रीगोझिन,लड़ाकों