‘शहर की तर्ज पर होगा गांवों का विकास’
गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र)
मोहम्मदपुर गांव की गलियों में अब सीवर व पानी की पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। मंगलवार को इन निर्माण कार्यों का उद्घाटन भाजपा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनिल यादव व पार्षद सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर अनिल यादव ने कहा कि मोहम्मदपुर झाड़सा गांव की काफी आबादी अभी भी शहरी मापदंडों के अनुसार मूलभूत सुविधाओं से वंचित थी। अब नगर निगम की ओर से यहां की गलियों में सीवर, पानी व स्टाॅर्म वाटर ड्रेन लाइन डाली जाएगी। इससे गांव के लोगों को फायदा होगा तथा गांव का शहरी तर्ज पर विकास हो सकेगा। गलियों में उच्च गुणवत्ता की टाइल्स लगवाई जाएंगी। पार्षद सुनील कुमार ने बताया कि 75 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्य को अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
Advertisement
इस मौके पर उदयवीर अंजना, नीरज यादव, पूर्व सरपंच अतरसिंह, नत्थू सिंह, लायकराम, रामफूल सूबेदार, सतपाल प्रधान, राजकुमार मौजूद थे।