‘जम्मू-कश्मीर में गलती सुधारने का अब भी मौका’
श्रीनगर, 21 अगस्त (एजेंसी)
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केंद्र से अफगानिस्तान से सबक लेने को कहा। उन्होंने कहा, ‘एक महाशक्ति, अमेरिका को अपना बोरिया बिस्तर समेटकर भागना पड़ा। आपके (केंद्र) पास अभी भी जम्मू-कश्मीर में एक संवाद प्रक्रिया शुरू करने का अवसर है, जैसे (पूर्व प्रधानमंत्री) वाजपेयी ने किया था। आपके पास जम्मू-कश्मीर की पहचान को असंवैधानिक तरीके से छीनकर की गयी गलती को सुधारने का एक मौका है, अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।’ पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महबूबा ने युवाओं से हथियार नहीं उठाने की अपील करते हुए कहा कि इस मुद्दे को बंदूकों या पत्थरों से हल नहीं किया जा सकता। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने महबूबा की आलोचना करते हुए कहा, वह तालिबान को याद कर रही हैं, जिसने अफगानिस्तान को नष्ट कर दिया, निर्दोष महिलाओं और बच्चों को मार डाला। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी महबूबा की टिप्पणी की निंदा की।