‘महापंचायत से खिसकी भाजपा की सियासी जमीन’
भिवानी, 6 सितंबर (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यूपी के मुज्जफरनगर में हुई महापंचायत ने सभी धर्मों, जातियों व विभिन्न भाषा-भाषी, इलाकों के रहने वाले किसान-मजदूर को एकजुट करने और उनके हितों को बचाने के लिए संघर्ष करने की ताकत का अहसास हठधर्मी सरकार को करा दिया है। महापंचायत से यह साफ संदेश गया है कि अगर भाजपा सरकार आन्दोलन की उपेक्षा करती रही तो उसे अपनी राजनीतिक जमीन खोनी पड़ेगी। यह बात कितलाना टोल पर चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए सांगवान खाप 40 के प्रधान व दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी मेहनतकश जनता सत्ता को चुनौती दे ताकि देश की आजादी, हमारे संविधान, उसकी सम्पति, कृषि और हमारी फसल नस्ल को बचाया जा सके। किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश, गंगाराम श्योराण व रणधीर घिकाड़ा ने कहा कि मुज्जफरनगर की रिकार्ड तोड़ महापंचायत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश के समस्त किसान, मजदूर सगंठित हो चुके हैं। मंगलवार को करनाल में प्रशासन के सचिवालय पर धरना देने के लिए काफी किसान जाएंगे। इस बीच कितलाना टोल पर धरने के 256 वें दिन सांगवान खाप 40 से नरसिंह सांगवान डीपीई, फोगाट खाप से धर्मबीर समसपुर, किसान सभा से रणधीर कुंगड़, किसान नेता गंगाराम स्योराण, मास्टर राज सिंह जताई, सुभाष यादव, प्रताप सिंह सिंहमार, महिला नेत्री निम्बो डोहकी, कृष्णा गोरीपुर व फूलां कितलाना ने संयुक्त रूप से की।