मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'क्षमा मांगने वाले के शत्रु नहीं होते'

12:20 PM Aug 31, 2021 IST

अम्बाला, 30 अगस्त (निस)

Advertisement

कभी-कभी व्यक्ति को क्षमा करना भी सीखना चाहिए, जिसके पास क्षमा का गुण है, वे हमेशा प्रसन्नचित रहते हैं और उसके शत्रु भी नहीं होते। क्षमा मांगना व्यक्तित्व का एक अच्छा गुण है। इसी तरह किसी को क्षमा कर देना भी अच्छे व्यक्तित्व की पहचान है। उक्त प्रवचन एसएस जैन सभा मुलाना के तत्वावधान में जैन स्थानक मुलाना में चातुर्मास हेतु विराजमान महासाध्वी कैलाशवती जी की शिष्याएं जैन साध्वी प्रचवन प्रभाविका सुयश प्रभा एवं साध्वी मधुर वक्ता अराधना ने धर्मसभा में दया दिवस मनाते हुए कहे। दया दिवस के दिन जैन धर्म की महिलाएं, पुरुष व बच्चे 12 घंटे तक जैन स्थानक मुलाना में जैन साध्वियों के सानिध्य में रहे। जहां जैन साध्वियों ने उन्हें जप-तप करने बारे आध्यात्मिक ज्ञान दिया। जैन सभा प्रवक्ता श्रीपाल जैन ने बताया कि मुलाना जैन स्थानक में 4 से 11 सितंबर तक पर्यूषण महापर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
क्षमा’,मांगनेशत्रुहोते’