मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘वैचारिक मानक से कहीं ज्यादा है सतत विकास लक्ष्य’

12:36 PM Jun 24, 2023 IST

फरीदाबाद, 23 जून (हप्र)

Advertisement

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने आईकेन-6 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन, नोएडा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2030 तक संयुक्त राष्ट्र की ओर से निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत की तैयारियों और स्वास्थ्य एवं विज्ञान की भूमिका पर चर्चा था। कार्यक्रम में डीन प्रोफेसर (डॉ.) मैथिली गंजू ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य सिर्फ वैचारिक मानक नहीं हैं, बल्कि इनसे कहीं ज्यादा हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि स्वास्थ्य को पहले कभी गंभीरता से नहीं लिया गया, हालांकि अब इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत किशोर, निदेशक, शॉर्ट फिल्म रिसर्च प्रायोरिटी एरिया और प्रोफेसर डॉ.अंबरीश सक्सेना, साउथ एशिया ऑर्गन एंड कंपनी से पब्लिक हेल्थ एंड पॉलिसी प्रोफेशनल प्राची गर्ग,कल्याणी राजन और निमिष कपूर उपस्थित थे। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘लक्ष्य‘वैचारिकज्यादाविकास